Tejas khabar

मथुरा मेें वाहन चोर गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार

मथुरा । उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के कोसीकलां क्षेत्र में पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी
मथुरा । उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के कोसीकलां क्षेत्र में पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी

मथुरा । उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के कोसीकलां क्षेत्र में पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पांच कार और 21 वाहनों के उपकरण बरामद किये।

यह भी देखें : किसानो की सम्मान निधि करेंगे 12 हजार: जयंत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा गौरव ग्रोवर ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम की गई वाहन चेकिंग में वाहन चोर मनीष व इरफान को चोरी की ईको कार के साथ जब गिरफ्तार किया गया तो यह उम्मीद नही थी कि यह इतना बड़ा गैग है। इनकी निशादेही पर पुलिस ने कोसीकलां निवासी सलीम कबाडी के एनएच-2 पर स्थित गोदाम से पांच कार और दो अधकटी गाडी के अलावा 21 गाडियों के पार्टस बरामद किये गए।

यह भी देखें : लखीमपुर खीरी में हुयी हिंसा के मुख्य आशीष मिश्र की जमानत अर्जी खारिज

उन्होंने बताया कि वाहनचोर सरगना मनीष पर गैर प्रांतो से वाहन चोरी के 50 अभियोग पंजीकृत है मनीष व इरफान वाहनों को चुराकर अपनी गैंग के सदस्यों सलीम आदि से कटवाकर पार्टस को विक्रय कर लाभ कमाते हैं। उन्होंने बताया कि बरामद कारों में 2 सैन्ट्रो कार , 2 ईको कार , एक बुलैरो मैक्स, 2 गाड़ियों के इंजन समेत अन्य पार्ट्स एवं 21 वाहनेा के 21 एसी कम्पे्रशर, 20 आल्टीनेटर, 16 सेल्फ, 16 रेडियेटर, 9 साइलेंसर गाड़ियों को काटने आदि के उपकरण भी बरामद किये गए हैं।

Exit mobile version