Home » इटावा में अन्तर्राज्यीय वाहन लूट गिरोह के आठ सदस्यों को दबोचा

इटावा में अन्तर्राज्यीय वाहन लूट गिरोह के आठ सदस्यों को दबोचा

by
इटावा में अन्तर्राज्यीय वाहन लूट गिरोह के आठ सदस्यों को दबोचा

इटावा में अन्तर्राज्यीय वाहन लूट गिरोह के आठ सदस्यों को दबोचा

लूटी हुई ईको कार व चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद

इटावा। यूपी के इटावा जिले में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी चकरनगर के नेतृत्व में एसओजी व सर्विलांस टीम तथा थाना चकरनगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आठ अन्तर्राज्यीय वाहन लुटेरों को गिरफ्तार कर चोरी की इको कार व तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं। शनिवार रात्रि को एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना चकरनगर पुलिस संयुक्त रुप से तहसील चकरनगर पास चैकिंग कर रही थी । तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम ढकरा से लूटी गई ईको कार में कुछ बदमाश लखना की तरफ आ रहे हैं।

यह भी देखें : सफारी पार्क में शेर मनन हुआ बीमार

सूचना के आधार पर तत्काल एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना चकरनगर पुलिस ने डिभौली पुल के पास यमुना पुल पर सघनता से चैकिंग शुरू की । इसी दौरान ईको कार आते हुए दिखी , जिसे पुलिस टीम ने रोका तो उक्त गाड़ी में कुल 8 व्यक्ति सवार मिले । कार के प्रपत्र मांगने पर कार चालक प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहा । पुलिस टीम द्वारा कार में सवार सभी व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से असलहा बरामद किए गए तथा पुलिस टीम द्वारा गाड़ी के संबंध गहनता से छानबीन करने पर पता चला कि यह कार थाना चकरनगर क्षेत्र के ग्राम ढकरा से 16 मई को लूटी गई थी। जिसके संबंध में थाना चकरनगर में अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया था।

यह भी देखें : सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सप्ताह का भारत विकास परिषद तुलसी ने किया आयोजम

रेकी कर वाहनों की लूट व चोरी करते थे

पुलिस टीम द्वारा असलहा एवं ईको कार के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर कार सवार व्यक्तियों ने बताया कि वे लोग विभिन्न राज्यों से असलाहों के बल पर रेकी कर सुनसान स्थानों से वाहन चोरी एवं लूट की घटना करते हैं । लूट व चोरी के वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर उचित दामों मे ग्राहक मिलने पर बेच देते हैं । अभियुक्तों की निशनादेही पर चोरी की 3 मोटरसाइकिलों को निर्माणाधीन स्टेडियम थाना चकरनगर से बरामद किया गया।

यह भी देखें : सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस

ज्यादातर आरोपी आसपास के ही रहने वाले

पकड़े गए आरोपियों में मनीष यादव उर्फ अन्नी पुत्र रामसेवक निवासी रम्पुरा थाना बकेवर जिला इटावा, अवनीश उर्फ सुनील पुत्र जसवंत सिंह निवासी मडैया अहिरन थाना बकेवर जिला इटावा, जीतेन्द्र कुशवाहा उर्फ मोहन पुत्र रमेश निवासी पुराना पुल लखना थाना बकेवर , उपकार यादव पुत्र विक्रम सिंह निवासी दीक्षित मोहल्ला कस्बा लखना थाना बकेवर , छोटू उर्फ अमन यादव पुत्र सचिदानंद निवासी परसौली थाना बकेवर जिला इटावा ,वसीम उर्फ वसीमुल्लहा पुत्र फइमुल्लहा निवासी पठान मोहल्ला थाना फतेहाबाद जिला आगरा, भोला उर्फ शंकर पुत्र चन्द्रभान निवासी ताशपुरा थाना फतेहाबाद जिला आगरा , विवेक कुमार उर्फ बॉबी पुत्र स्वर्गीय गोविन्द सिंह निवासी आर्दश नगर कस्बा लखना थाना बकेवर शामिल हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News