नासिक महाराष्ट्र के नासिक में कल रात एक बस में आग लग जाने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि कल रात बस में आग लग जाने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी।
यह भी देखें: आइएएस के पद पर प्रमोट हुई रेखा चौहान को दी गई विदाई, लखनऊ में संभालेंगी बड़ी जिम्मेदारी
शवों और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि हम अभी म़ृतकों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्टो के अनुसार शनिवार तड़के एक यात्री बस नासिक-औरंगाबाद राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और उसमें आग लग गई। जिससे कई यात्री बस से फंस गए जबकि अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए।