Tejas khabar

विस्थापित आठ परिवारों को मिला बसेरा

विस्थापित आठ परिवारों को मिला बसेरा

औरैया। दिबियापुर के स्थानीय नहर बाजार में निचली गंग नहर पर नए पुल के निर्माण के लिए सिंचाई विभाग की जमीन से विस्थापित किए गए आवासहीन आठ परिवारों को नगर पंचायत ने कांशीराम कॉलोनी में शिफ्ट कर दिया है। नगर पंचायत ने संबंधित आवासों को दुरुस्त करा कर विस्थापित परिवारों को आवास का ताला चाबी सौंप दिया। आवास मिलने से प्रभावित परिवारों के चेहरे पर सुकून के भाव साफ नजर आए हालांकि रोजी रोजगार का संकट अभी उनके सामने बना हुआ है।

यह भी देखें : केजरीवाल की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा जेल प्रशासन : आप

बता दे कि पिछले दिनों नहर बाजार में सिंचाई विभाग की जमीन खाली कराने के लिए करीब आधा सैकड़ा मकान और दुकानों को सिंचाई विभाग ने भारी पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जेसीबी व पोकलैंड मशीन की मदद से ढहा दिया था। 2 दिन तक चले इस अभियान में कई परिवार ऐसे थे जिनके पास अन्यत्र रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं था, यह परिवार पूरी तरह सड़क पर आ गए थे। भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक से लौट के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्र ने सभासदों व नगर पंचायत कर्मियों के साथ प्रभावित परिवारों के सदस्यों से भेंट की उनकी समस्याएं जानी तथा नगर पंचायत और जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद दिलाए जाने का भरोसा दिलाया।

यह भी देखें : राजस्व के रूप में मिली धनराशि का जनहित में होगा उपयोग: योगी

इस दौरान आठ परिवार ऐसे मिले जिनके पास सर छिपाने के लिए कोई दूसरा ठिकाना नहीं था यह परिवार सड़क किनारे ही अपनी बच्ची खुशी गृहस्थी के साथ बेबस नजर आ रहे थे। नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी प्रभावित परिवारों को काशीराम कॉलोनी के आवासों को दुरुस्त कराकर उनमें शिफ्ट कराने के निर्देश कर्मचारियों को दिए। इसके बाद रविवार देर शाम तक आठ परिवारों को कांशीराम कॉलोनी में पहुंचाकर उन्हें आवास की ताला चाबी सौंपी गई। अध्यक्ष ने कहा कि वह विकास विभाग तथा समाज कल्याण व अन्य विभागों के अधिकारियों से संपर्क कर विस्थापित जरूरतमंदों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैयालाल गुप्ता, डॉ श्याम गुप्ता, सौरभ राजपूत, सभासद कृष्ण कुमार, अभय प्रजापति, सभासद प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह सेंगर, रवि प्रकाश आदि प्रमुख रूप से रहे।

Exit mobile version