बकरीद व कांवड़ यात्रा को लेकर थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक
फफूंद । ईदउल अजहा (बकरीद) को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें नगर व क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । शनिवार को थाना परिसर में ईदउल अजहा (बकरीद ) और कावंड यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई जिसका संचालन पूर्व प्रधानाचार्य को कुदरत उल्ला खां ने किया ।
यह भी देखें : प्लाट दिखाने के बहाने सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ की टप्पेबाजी
बैठक में बकरीद के त्योहार को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण से मनाने की अपील की गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि ईद उल अजहा का पर्व शांति व्यवस्था कायम रखते हुए मनाएं यह पर्व गिले सिकवा भूल कर गले मिलने का त्योहार है इसमें अशांति का कोई स्थान नहीं है ।
यह भी देखें : धान की रोपाई कर रहे किसान के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली
उन्होंने बताया कि ईदुलजुहा की नमाज ईदगाह में पुराने कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगी यदि कोई नया आदेश आया तो सभी को अवगत करा दिया जायेगा । उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर पर किसी तरह का कुछ ऐसा पोस्ट न करे जिससे कोई आहत हो एक स्थान पर पांच लोग एकत्रित न हो सभी लोग आपसी भाई चारे के साथ पर्व मनाए । बैठक में नगर व क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे ।