तेजस ख़बर

*ईद उल-अजहा/बकरीद पर्व की नमाज सकुशल हुई सम्पन्न

*ईद उल-अजहा/बकरीद पर्व की नमाज सकुशल हुई सम्पन्न

*ईद उल-अजहा/बकरीद पर्व की नमाज सकुशल हुई सम्पन्न

औरैया रविवार को जनपद औरैया में ईद उल-अजहा का पर्व मुस्लिम समुदाय के द्वारा हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया व नमाज के दौरान जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।डीएम,एसपी ने पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को पूर्णरूप से सतर्क एवं मुस्तैद रहकर पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया तथा अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर पर्व को सकुशल संपन्न कराया गया।

यह भी देखें: खुशनुमा माहौल के साथ अदा की गई ईद-उल-ज़ुहा की नमाज़

यह भी देखें: बिधूना की रहने वालीं थीं साधना गुप्ता, मां से था बेहद लगाव

कोतवाली औरैया क्षेत्रान्तर्गत जमाल शाह तिलक नगर में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई । जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी से त्यौहार को शांतिपूर्ण/भाई-चारे व एकता की भावना के साथ मनाने की अपील की तथा बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस प्रकार जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में ईद-उल अजहा की नमाज सकुशल संपन्न हुई । इसके अतिरिक्त जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा भी सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने वाले आसमाजिक तत्वो की सतत् निगरानी की जा रही है । सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने वाले अराजक एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जायेगी ।

यह भी देखें: गुरु रविदास विश्व महापीठ का नीरज गौतम को महामंत्री बनाये जाने पर जताया हर्ष

Exit mobile version