औरैया। एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद हेतु चिन्हित उत्पाद के समग्र विकास हेतु वित्त पोषण में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त पोषण सहायता योजना उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ की गई है। जिसके अंतर्गत ओडीओपी उत्पाद की विभिन्न विद्याओं में कार्यरत अथवा कार्य करने के इच्छुक /शिक्षित बेरोजगार व्यक्तियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। योजना के अंतर्गत उद्योग/ सेवा/ व्यवसाय क्षेत्र (केवल देसी घी अथवा दुग्ध उत्पाद से संबंधित) की इकाई हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें केवल ऑनलाइन आवेदन www.msme.up.gov.in पर स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करते समय आयु प्रमाण पत्र, फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र,नोटरी शपथ पत्र, जाति प्रमाण पत्र ,पापुलेशन सर्टिफिकेट आदि दस्तावेज आवश्यक है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र कार्यालय में संपर्क स्थापित करें।
किसान दिवस का आयोजन 17 अगस्त को होगा
औरैया। उप कृषि निदेशक ने बताया कि पूर्व की भांति प्रत्येक माह के बुधवार को शासन के निर्देशानुसार किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 17 अगस्त को अपराहन 12 बजे से विकास भवन सभागार ककोर में किया जाएगा। किसान दिवस में किसान कृषि क्षेत्र से जुड़े विभागों के अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों की कृषि से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाएगा तथा विभागों में संचालित योजनाओं एवं कृषि की नवीनतम तकनीक जानकारी कृषकों को अवगत कराया जाएगा। कृषक भाइयों से अनुरोध है कि किसान दिवस में प्रतिभाग कर अपनी कृषि से संबंधित समस्याओं का निराकरण प्राप्त करें।