Home » सियासी संकट के बीच ईडी का संजय राउत को नोटिस, पूछताछ के लिये तलब

सियासी संकट के बीच ईडी का संजय राउत को नोटिस, पूछताछ के लिये तलब

by
सियासी संकट के बीच ईडी का संजय राउत को नोटिस, पूछताछ के लिये तलब

सियासी संकट के बीच ईडी का संजय राउत को नोटिस, पूछताछ के लिये तलब

मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी बवाल के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना के सांसद संजय राउत को नोटिस जारी किया है। जांच एजेंसी ने मुंबई की एक ‘चॉल’ के पुन:विकास से जुड़े, मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को बुलाया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्यसभा के सदस्य संजात राउत से कहा गया है कि वह 28 जून को दक्षिण मुंबई में स्थित संघीय जांच एजेंसी के दफ्तर में उसके अधिकारियों के सामने पेश हों और धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराएं।

यह भी देखें : युवक को निवस्त्र कर पीटने का वीडियो वायरल

ईडी का नोटिस ऐसे वक्त पर आया है जब शिवसेना के विधायकों की बगावत की वजह से महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के भविष्य पर सवालिया निशान लगा हुआ है। शिवसेना नीत एमवीए गठबंधन में अन्य घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस हैं। ईडी ने अप्रैल में राउत की पत्नी वर्षा राउत और सांसद के दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क कर लिया था।

यह भी देखें : राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने नामांकन पत्र दाखिल कर दावेदारी पेश की,जानें कौन दिग्गज रहे साथ

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News