- आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण.
- शिक्षक और शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया
कानपुर देहात – सूबे की योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने की हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए चाहे सरकारी विद्यालयों की कायाकल्प करना हो या फिर शिक्षकों को प्रशिक्षित कर छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की कवायद हो। इसी के चलते योगी सरकार ने ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इस कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कक्षा एक तक के प्राइमरी विद्यालयों के शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित कर इनको प्री प्राइमरी सेंटरों के तौर पर परिवर्तित करने का कार्य किया जा रहा है।
यह भी देखें : देहात कांग्रेस की मासिक बैठक का हुआ आयोजन
इसी के चलते जनपद कानपुर देहात के डेरापुर तहसील क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी डेरापुर कार्यालय परिसर में आज ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी डेरापुर उदय नारायण कटियार के नेतृत्व में किया गया। कार्यशाला में क्षेत्र पंचायत के सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों सहित कक्षा एक के छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनरो के माध्यम से सभी को नौनिहालों को बेहतर शिक्षा देने और अपने-अपने शिक्षा केंद्रों को बेहतर बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।
यह भी देखें : रिश्वत लेने में बी डी ओ पर चला शासन का चाबुक,किया गया निलंबित
यही नहीं उनको प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर छात्रों के साथ व्यवहार करने का भी प्रशिक्षण दिया गया। वही खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी की समस्याओं को भी सुनकर उनके निराकरण का भरोसा भी दिलाया। खंड शिक्षा अधिकारी उदय नारायण कटियार की माने तो सरकार की इस योजना से शिक्षा का स्तर बेहतर होगा। सरकारी विद्यालयों में भी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल पाएगी। वही शिक्षकों में भी आत्म विश्वास की बढ़ोतरी होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से शिक्षा क्षेत्र में सुधार होगा।