Home » इच्छुक निवेशकों को आसानी से भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए: सीएम योगी

इच्छुक निवेशकों को आसानी से भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए: सीएम योगी

by
First list of migrant workers prepared after skill mapping: Yogi

लखनऊ: सीएम योगी के समक्ष सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक विभाग में आगामी 28 मई को इन्वेस्ट इंडिया एक्सक्लूसिव इन्वेस्टमेंट फॉर्म द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं वेबिनार के संबंध में की जा रही तैयारियों का प्रस्तुतीकरण किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए और राज्य में सबसे आकर्षक निवेश संबंधी नीतियां मौजूद है। निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से आवश्यकता पड़ने पर इनमें बदलाव किया जाए, इच्छुक निवेशकों को आसानी से भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश के फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाए, उन्हें यहां मौजूद अवस्थापना सुविधाओं, एक्सप्रेसवे, नेटवर्क विशाल बाजार, कुशल मानव शक्ति की उपलब्धता इत्यादि के विषय में विस्तार से सूचित किया जाए। प्रदेश में मौजूद हवाई कनेक्टिविटी के विषय में भी निवेशकों को अवगत कराया जाए वर्तमान सरकार द्वारा निवेश के माहौल के संबंध में भी जानकारी दी जाए प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गई है। जो कि औद्योगिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

यह भी देखें…13 जमाती गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा.

सीएम ने कहा राज्य सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए कटिबद्ध है। और निवेशकों की हर संभव सहायता के लिए तैयार हैं। किसी भी निवेशक द्वारा राज्य में निवेश उसके लिए भविष्य में अत्यंत लाभकारी साबित होगा। क्योंकि उत्तर प्रदेश में निवेश करने से उद्योगों के लिए बहुत बड़ी मार्केट उपलब्ध हो जाती है।

वेबीनार की तैयारियों के संबंध में अवगत कराते हुए प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक आलोक कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग के संबंध में प्रस्तुतीकरण तैयार कर इन्वेस्ट इंडिया को भेजा जा चुका है ताकि इस संबंध में अन्य तैयारियां में की जा रही है।

यह भी देखें…अब टिड्डी दल के संभावित हमले से निपटना चुनौती

मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स को वेबीनार के संबंध में की जा रही तैयारियों में उत्तर प्रदेश के सकारात्मक पहलुओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News