दिबियापुर (औरैया)। दिबियापुर क्षेत्र के उमरी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को एक सप्ताह तक चलने वाला पार्थिव पूजन शिविर (सामूहिक रुद्राभिषेक ) गणेश पूजन के साथ शुरू हो गया। नगर में दूसरी बार हो रहे आयोजन में लोगो का खासा उत्साह बना हुआ है। पार्थिव पूजन शिविर सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम के संयोजक श्रीराम कृष्ण ज्योतिष परामर्श केंद्र के आचार्य राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि यह कार्यकम 10 अगस्त तक चलेगा और रविवार को पहले दिन पार्थिव पूजन शिविर में जालौन जिले से आए पांच साधुओं के द्वारा तलवार निशान,चक्र आदि का खेल एवं सामूहिक रूदाभिशेक,गणेश पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यह भी देखें : गैंगरेप के आरोपी सपा नेता की बेकरी पर चला बुलडोजर
सहयोग करने वालो में गायत्री शक्ति पीठ के कर्ताधर्ता शांति माधव त्रिपाठी, आचार्य पारसनाथ दुबे,सुशील अवस्थी,हर्षित शर्मा, ऋषभ दीक्षित, ओम जी मिश्रा,शिवम, आदर्श तिवारी,विपिन मिश्रा, लकी पांडेय,लक्ष्य शुक्ला, हरिश्चन्द्र पोरवाल, रवि विश्नोई, डा विनीत दीक्षित, डा अजय शर्मा आदि है। पार्थिव पूजन शिविर सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम के संयोजक श्रीराम कृष्ण ज्योतिष परामर्श केंद्र के आचार्य राघवेंद्र शुक्ला ने नगर वासियों से पार्थिव पूजन शिविर में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने बताया की इस बार शिवलिंग निर्माण का कोई लक्ष्य निर्धारित नही किया गया है स्वेच्छा से श्रद्वालु शिवलिंग निर्माण का कार्य कर सकते हैं।वही पूजन में पूजन सामग्री निशुल्क रहेगी। यह कार्यकम सुबह साढ़े 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।