बचपन प्ले स्कूल में हुआ वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण
फफूंद । कस्बे में स्थित बचपन प्ले स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अनवर कुरैशी ने एलकेजी , यूकेजी तथा पीजी के बच्चों का वार्षिक परीक्षाफल तथा पुरुस्कार वितरण कर कहा कि बचपन के शुरआती साल बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं ।
यह भी देखें : अब स्कूल संचालक छात्रों से अधिक फीस नहीं ले सकते
शनिवार को नगर के बचपन प्ले स्कूल में हुए वार्षिक परीक्षा फल व पुरुस्कार वितरण समारोह में आए मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अनवर कुरैशी ने बच्चों को शील्ड तथा मेडल देकर सम्मानित किया । कक्षा एलकेजी के रितिक तथा राज ने 99 % अंको के साथ प्रथम स्थान तथा यूकेजी की काव्या गौतम ने 98.25 % के साथ द्वितीय स्थान तथा कक्षा पीजी के हिमांशु ने 98.5 % के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया l इस मौके पर उन्होंने कहा कि परीक्षा फल यह दर्शाता है कि किस छात्र ने कितना सीखने का प्रयास किया और कहा कि बचपन की शुरुआती साल बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं ।
यह भी देखें : शराब कैंटीन पर गुंडागर्दी करने वाले तीन सिपाहियों को एसएसपी ने किया सस्पेंड
खासतौर से जन्म से लेकर 8 वर्ष की आयु तक इस दौरान जीवन में होने वाली शारीरिक मानसिक एवं भावात्मक स्थिति को सीखने के लिए हमारा मस्तिष्क तत्पर रहता है । बच्चों की शैक्षिक बुनियाद को मजबूत करने का काम बचपन प्ले स्कूल से ही शुरू होता है l इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह , फिजा ,रचना , सोनिका , पुष्पा आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा l