औरैया में सरकारी अस्पताल के अंदर अवैध रूप से चार्ज किया जा रहा था ई-रिक्शा, पुलिस ने कब्जे में लिया

औरैया

औरैया में सरकारी अस्पताल के अंदर अवैध रूप से चार्ज किया जा रहा था ई-रिक्शा, पुलिस ने कब्जे में लिया

By

September 23, 2022

औरैया। औरैया शहर के निकट पीएचसी खानपुर में सीएचसी अधीक्षक ने छापेमारी कर अवैध रूप से चार्ज किए जा रहे ई-रिक्शा को पकड़ा। ओपीडी के पास रिक्शा चार्ज करने के दौरान हो सकता था बड़ा हादसा। पुलिस ने बिना नंबर के ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है। विभागीय कार्रवाई के लिए अधीक्षक ने सीएमओ को पत्र लिखा है। सीएचसी अयाना से संबद्ध पीएचसी खानपुर में ई-रिक्शे को अवैध रूप से चार्ज करने का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो गया।इस पर स्वास्थ्य महकमें में हडकंप मच गया।

यह भी देखें : औरैया में बारिश से गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर 16 भेड़ों की मौत

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएचसी अधीक्षक सुनील शर्मा ने देर रात पीएचसी खानपुर में छापेमारी की। जिसमें पीएचसी भवन के अंदर ओपीड़ी के पास लगे स्विच में ई-रिक्शा चार्ज करते हुए पकड़ा। ई रिक्शे पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। पीएचसी स्टाफ से पूछताछ में रिक्शा मालिक की जानकारी न मिलने पर अधीक्षक ने सदर कोतवाली पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने ई-रिक्शे को जब्त कर मालिक का पता लगाना शुरु कर दिया है। सीएचसी अधीक्षक डा. सुनील शर्मा ने बताया कि वीडियो वायरल होने पर छापेमारी की गई।

यह भी देखें : 1789 आंगनबाड़ी केंद्रों पर परखा गया बच्चों का पोषण

ओपीड़ी के पास चार्जिंग पर लगा एक ई-रिक्शा पकड़ा गया है। ई-रिक्शा चार्ज करने के दौरान बैट्री फटने व तेजाब फैलने का खतरा बना रहता है। ओपीडी आने वाले मरीजों के साथ कोई हादसा हो सकता था। ओपीड़ी के दबा काउंटर में रखी दवाइयां भी बर्बाद हो सकती थी। इसी के साथ पीएचसी परिसर में कुछ लोगों को अवैध रूप से निवास करते हुए भी पकड़ा गया है। विभागीय जांच व कार्रवाई के लिए सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव को सूचना के साथ पत्र भेजा है।