Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया में खड़ी डीसीएम से टकराया ई रिक्शा सब्जी विक्रेता की मौत

औरैया में खड़ी डीसीएम से टकराया ई रिक्शा सब्जी विक्रेता की मौत

by Tejas Khabar
औरैया में खड़ी डीसीएम से टकराया ई रिक्शा सब्जी विक्रेता की मौत

औरैया। जिले के बिधूना में सड़क पर अनियंत्रित गति से आ रहा ई-रिक्शा सड़क के किनारे खड़ी डीसीएम से टकरा गया जिससे ई रिक्शे पर सवार सब्जी व्यापारी की गंभीर रूप से घायल होने से मौत हो गई है वहीं ई-रिक्शा चालक मौके से बचकर भाग गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक एरवाकटरा थाना क्षेत्र के एरवाकुइली निवासी सब्जी व्यापारी मोहम्मद जाकिर पुत्र बाबू खां मंगलवार की सुबह लगभग 3:45 बजे रिक्शे पर सवार होकर अपने गांव से बिधूना के सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने आ रहा था तभी बिधूना एरवाकटरा मार्ग पर स्थित ब्रजराज गेस्ट हाउस के समीप सड़क के किनारे खड़ी एक डीसीएम से यह ई रिक्शा टकरा गया |

यह भी देखें : यूपी में दो दिनों में जारी हो सकती है निकाय चुनाव की अधिसूचना

जिससे ई रिक्शा पर सवार सब्जी विक्रेता मोहम्मद जाकिर के गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौत हो गई वही घटना के बाद ई रिक्शा का चालक ई रिक्शा मौके पर छोड़कर बचकर भाग गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक सब्जी विक्रेता के भाई निजामुद्दीन मृतक की पत्नी बच्चों और परिजनों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और पुलिस के सहयोग से मोहम्मद जाकिर को उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए किंतु चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें : फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाकर एनटीपीसी ने बनाया कीर्तिमान

इस घटना से मृतक के पत्नी बच्चों समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। मृतक के 4 बच्चे हैं जिसमें 3 पुत्र व एक पुत्री है। इस घटना स्थल के मामले में एरवाकटरा थाना व बिधूना थाना पुलिस के बीच काफी देर तक सीमा विवाद का मामला बातचीत में चलता रहा बाद में बिधूना कोतवाली के उपनिरीक्षक जेके दुबे ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You may also like

Leave a Comment