Site icon Tejas khabar

ट्रैक पर फंसा ई – रिक्शा, पहुंची आरपीएफ

ट्रैक पर फंसा ई - रिक्शा, पहुंची आरपीएफ

ट्रैक पर फंसा ई - रिक्शा, पहुंची आरपीएफ

अछल्दा | दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर बने गेट नंबर 13 बी पर अछल्दा बिधूना मार्ग पर शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे करीब फाटक खुला होने पर वाहन निकल रहे थे तभी ई रिक्शा क्रॉसिंग के बीचो बीच फस गया और गेटमैन ने फाटक को सिंगल बटन दबाकर लॉक कर दिया इसके बाद डाउन लाइन पर स्पेशल पार्सल ट्रेन का सिंगल हो गया स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ कांस्टेबल ने ई रिक्शा को फाटक के पास खड़ा कर हिरासत में लेकर स्पेशल पार्सल ट्रेन को धीमी गति से निकाला |

Exit mobile version