पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत

औरैया

पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत

By

November 15, 2022

औरैया। कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम मिहौली के समीप मंगलवार की दोपहर से पिकअप ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आई, वहीं तीन नौनिहाल बच्चे बाल-बाल बच गये। दुर्घटना के घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने इलाज के दौरान ई-रिक्शा चालक को मृत घोषित कर दिया। वही एक महिला व एक पुरुष को गंभीर हालत में रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गये। पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल था। जनपद जालौन थाना कुठौंद क्षेत्र के ग्राम खेड़ा निवासी ई-रिक्शा चालक संदीप 35 वर्ष पुत्र मानसिंह गांव की ही अपनी एक नजदीकी रिश्तेदार बसंती 25 वर्ष पत्नी शैलेंद्र एवं गांव की ही एक महिला व युवक को मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे ई-रिक्शा से उपरोक्त लोगों के छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चों को बुखार आने के कारण दिखाने के लिए मुरादगंज जा रहे थे। इसके साथ ही थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम मुढी रसूलपुर निवासी रामजी लाल 62 वर्ष पुत्र उमरी सिंह जोकि औरैया मंडी समिति से काम निपटाने के बाद वापस अपने गांव जा

यह भी देखें: दिबियापुर प्रीमियर लीग का डीएम,एसपी ने किया शुभारंभ

रहा था। जैसे ही ई- रिक्शा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम मिहौली के समीप पहुंचा, उसी समय पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा सवार उपरोक्त सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान चिकित्सकों ने ई-रिक्शा चालक संदीप को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा गंभीर घायल बसंती एवं रामजी लाल को प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया। वही एक महिला व एक युवक मामूली रूप से घायल हुए। जबकि उपरोक्त लोगों के साथ तीन नौनिहाल बालक बाल-बाल बच गये। उन्हें भी मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंच गई एवं मृतक संदीप का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। दुर्घटना की सूचना पर मृतक की मां, पत्नी व भाई आदि अस्पताल पहुंच गये। जिनका बुरी तरह से करुण- क्रदन गूंज रहा था। वही परिजन पछाड़ खाकर-खाकर जमीन फर गिर रहे थे। यह नजारा बहुत ही दिल को दहला देने वाला था। आपको बताते चलें कि मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक भाग जाने में सफल रहा।