Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा चिकित्सा विश्वविद्यालय में ई-ओपीडी सेवा 18 मई से

चिकित्सा विश्वविद्यालय में ई-ओपीडी सेवा 18 मई से

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

इटावा: के सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत् शासनादेश के क्रम में नियमित रूप से संचालित ओपीडी बन्द कर रखा है। अतः मरीजों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा 18 मई प्रातः 08.00 बजे से टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवा शुरू की जाएगी। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) राजकुमार ने दी। उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवा प्रतिदिन सोमवार से शनिवार (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) प्रातः 08.00 बजे से 04.00 बजे तक संचालित की जायेगी। मरीज विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये नम्बरों पर वाह्टस एप (Whatsapp) फोन नं0 द्वारा प्रातः 08.00 बजे से प्रातः 10.00 बजे तक निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके बाद 10.00 बजे से चिकित्सक मरीज को फोन कर उनकी परेशानी सुनकर चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करेंगे व परामर्श लिखी ओपीडी स्लिप की फोटो लेकर उसे मरीज के व्हाट्सएप नम्बर पर भेज देंगे। प्रो0 (डा0) राजकुमार ने बताया कि अब मरीज घर बैठे कम्प्यूटर या स्मार्ट फोन के जरिये विडियो या आडियो काॅल से डाक्टरों से परामर्श लें सकेंगे। यूपी समेत देश भर के मरीज ई-ओपीडी का लाभ ले सकेंगे। नये और पुराने मरीजों को बीमारी के मुताबिक सम्बन्धित विभाग के दिये नम्बर पर सम्पर्क करना होगा। इस सुविधा के जरिये मरीज डाक्टरों से सीधे संवाद कर सकेंगे, बीमारी का विस्तृत विवरण देने के साथ ही जाॅच रिपोर्ट को व्हाट्सएप, ई-मेल, विडियो कान्फ्रेन्सिंग सुविधा के माध्यम से भेज सकेंगे।

यह भी देखें…सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में रूटीन डायलिसिस शुरू

निम्न विभागों में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गयी है

01 जनरल सर्जरी (General Surgery) 7275254531
02 जनरल मेडिसिन (General Medicine) 7275254532
03 श्वांस रोग (Respiratory/Pulmonary Medicine) 7275254533
04 बाल रोग (Paediatric) 7275254534
05 स्त्री एवं प्रसूति रोग (Obs. & Gynae) 7275254535
06 नाक, कान गला (ENT) 7275254536
07नेत्र रोग (Ophthalmology) 7275254537
08 अस्थि रोग (Orthopedics) 7275254538
09 चर्म रोग (Skin & VD) 7275254539
10 मानसिक रोग (Psychiatry) 7275254540
11 दन्त रोग (Dental) 7275254541

You may also like

Leave a Comment