Tejas khabar

डीवीए औरैया ने 120 अधिवक्ताओं को बांटी धनराशि

डीवीए औरैया ने 120 अधिवक्ताओं को बांटी धनराशि
डीवीए औरैया ने 120 अधिवक्ताओं को बांटी धनराशि

आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं को दी गई धनराशि

औरैया। बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के द्वारा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन औरैया को कोरोना महामारी में मिली धनराशि को जिला जजी के बकीलों को अध्यक्ष ने नगद व चेक देकर वितरित की। कोरोना जैसी भयंकर महा मारी में अधिवक्ताओं को आर्थिक सहयोग देने के लिए बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश ने घोषणा की थी जिसके तहत बार काउंसिल ने डिस्टिक बार एसोसिएशन औरैया को 2 लाख 36 हजार रूपए भेजा। रूपए वितरित करने के लिए डी वी ए अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ शुक्ल ने जिला जजी के बकीलों से फार्म भरवाए गए थे ।

यह भी देखें : भाई-चारे के साथ मनाये सभी त्यौहार- जिलाधिकारी

जिसमें अधिवक्ताओं से शपथ भी भरवाए गए, बार द्वारा उन्ही अधिवक्ताओं को पैसा दिया जा रहा है जो गरीब और निर्बल है, जिला जजी से केवल 120 अधिवक्ताओं ने फार्म भरे थे, अध्यक्ष द्वारा सभी 120 अधिवक्ताओं की लिस्ट तैयार की गई और सार्वजानिक सूचना पट्टीका पर चस्पा की गई 2 लाख 36 हजार में बार एसोसिएशन औरैया ने कुछ धनराशि मिलाकर 120 अधिवक्ताओं को प्रति अधिवक्ता 2 हजार रुपए वितरित किये गए। इसमें 40 बकीलों को चेक और 80 को नगद की ब्यवस्था की गई। आर्थिक सहयोग पाने के लिए जिन बकीलों ने फार्म भरे थे अगर वह आज पैसा नहीं ले पाए है तो किसी भी दिन आकर अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ शुक्ल के बस्ते पर आकर प्राप्त कर लें। अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ल, महामंत्री संजीव चतुर्वेदी, राजेंद्र शुक्ल ने बकीलों को पैसा वितरित किया। इस मौके पर हर प्रकाश शुक्ला, देवेंद्र दीक्षित, सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय, वैजनाथ दोहरे आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी देखें : दिबियापुर के गेल गांव में 14 और पॉजिटिव मिले

Exit mobile version