Tejas khabar

असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया गया

असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया गया

पीबीआरपी अकादमी, दिबियापुर मे नवरात्र व दशहरे के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत

दिबियापुर। पीबीआरपी अकादमी, दिबियापुर मे नवरात्र व दशहरे के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नवरात्रि एवं दशहरा के पावन पर्व के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राघव मिश्रा, अध्यक्ष नगर पंचायत,दिबियापुर मौजूद रहे। बच्चों ने रामलीला मंचन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। बच्चे भगवान श्रीराम,माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान,रावण, सभी नौ देवी के स्वरूप की वेशभूषा में पहुंचे और रामलीला का मंचन किया। छात्रों ने श्री राम के जीवन से संबंधित रामायण के कई महत्वपूर्ण अध्यायों का अद्भुत मंचन किया।

यह भी देखें : अमरोहा में विवाहिता और उसके दो बच्चों की जल कर मृत्यु

शैलपुत्री-श्रेया,ब्रह्मचारिणी-आराध्या, चन्द्रघणटा-कशिश ,कूष्माण्डा-अपूर्वी,स्कंदमाता- आध्या,कात्यायनी- भव्या,कालरात्रि- स्नेहा,महागौरी-अनिका,सिद्धिदात्री-परी,भगवान श्री राम -मयंक, देवी सीता -अंशिका,लक्ष्मण -युवराज,हनुमान- आदित्य, रावण -अपूर्व,जटायु -वरुण बच्चे ने वेशभूषा धारण कर मन मोह लिया ।

यह भी देखें : नागा साधु के दो हत्यारोपी गिरफ्तार

मुख्य अतिथि राघव मिश्रा ने सभी को अच्छे आचरण व्यवहार का पालन करते हुए अच्छे संस्कार संस्कारों व शिक्षा को आत्मसात करने की बात कही, प्रबंधक इंजी. दिनेश पाण्डेय ने बताया कि सबको कितनी भी कठिनाई आए या दुख सहने पड़े, लेकिन अंत में जीत सत्य की होती है, प्रधानाचार्य सौरव कश्यप ने सभी को पवन पर की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रशांत पुरवार, दिव्या दिवाकर, संगीता दीक्षित, अनामिका सविता, योगेंद्र सिंह, गौरव दीक्षित समेत सभी अध्यापक-अध्यापिका मौजूद रहे।

 

Exit mobile version