क्षत्रिय महासभा की बैठक में हुआ निर्णय
दिबियापुर। नगर के विकास वैली रिसोर्ट में क्षत्रिय मिलन समारोह आयोजित हुआ जिसमें क्षेत्र के सभी क्षत्रिय बन्धु एकत्रित हुए ,सभी ने इस बार दशहरा मिलन समारोह नगर में धूमधाम से कार्यकम रखने का प्रस्ताव रखा जिसको सभी सदस्यों ने सहमति दी । बूढ़ादाना प्रधान मोहित सिंह ने सुझाव दिया कि दशहरा मिलन कार्यकम दिबियापुर या औरैया एक जगह ही होना चाहिए ,ज्यादातर लोगों द्वारा दिबियापुर कार्यक्रम करने का सुझाव दिया गया। ज्ञात हो कि इससे पहले कई बड़े कार्यक्रम औरैया में दशहरा पर्व पर हो चुके है ।
यह भी देखें : राज्यमंत्री सहित भाजपाइयों ने देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का 73 वा जन्मदिन केक कटकर मनाया
अंशू ठाकुर (जिलाउपाध्यक्ष) अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने भी दिबियापुर कार्यक्रम होने को सुझाव रखा। नितेन्द्र सेंगर ने सब का मत के साथ रहने को कहा । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज भदौरिया ने भी कार्यक्रम दिबियापुर में रखने की बात कही। जिसमें सभी की सहमति हुई । दशहरा मिलन कार्यकम दिबियापुर बड़े स्तर पर करणी सेना द्वारा किया जाएगा।
यह भी देखें : विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत भाजपा एमएलसी ने लाभार्थियों को किट वितरण की
दशहरा का कार्यक्रम की तैयारियां को लेकर मीटिंग सम्पन हुई बैठक का संचालन डॉ अनुरुद्ध प्रताप सिंह व मंचासीन अध्यक्ष शिव कुमार सिंह चौहान,शरद राणा (ब्लाक प्रमुख),आदर्श सेंगर (ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि),ठा.मोहित सिंह प्रधान, नितेन्द्र सेंगर, अमित चौहान करनीसेना, मनमोहन सेंगर, अंशू ठाकुर (समाजसेवी), पंकज भदौरिया, मदन रघुवंशी, बबलू ठाकुर, योगेश चौहान, गुड्डू तोमर, सर्वेश भदौरिया, सनी सेंगर, शिव प्रताप जादौन, बलवीर सिंह, हरभूषण चौहान, अक्षय भदौरिया आदि लोग उपस्थित रहें।