विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सिखरना गांव में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने ग्रामीणों की शासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी। छूटे हुए किसानों को योजना का लाभ दिलाए जाने के लिए जिम्मेदारों को निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि आज बीहड़ पट्टी के गांवों को अपनी बेटियों को घर से बाहर भेजने में ड़र नहीं लगता। अब कोई गुंडा उनकी तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता है। भाजपा सरकार ने आधी आबादी की सुरक्षा के साथ अधिकारों में भी बराबर की हिस्सेदारी देने का काम किया है।
यह भी देखें : बिधूना में निकाली गई अक्षत कलश शोभा यात्रा जगह-जगह हुआ स्वागत
विधायक गुड़िया कठेरिया ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा पार्टी 400 से अधिक सीटों जीतने के लिए कार्य कर रही है। सिखरना के बाद बीझलपुर गांव में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष मुरादगंज हरपाल ठाकुर, अरविंद यादव रवि सेंगर, प्रतिभा, संतराम दीपू सिंह सेंगर जयप्रकाश सिंह सेंगरग्रीश, अतुल सेंगर आदि मौजूद रहे।