जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में सी-सेक्सन (ऑपरेशन) नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त कर तत्काल प्रारंभ करने के दिए सख्त निर्देश
औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ प्रथम संदर्भन इकाई अजीतमल का औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की व्यवस्था एवं उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया । निरीक्षण के दौरान डॉ० प्रेमा यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सा परिसर में उपस्थित नहीं थी। जिस पर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि डॉक्टर प्रेमा यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्राम ऊंचा में आयोजित सर्वाइकल कैंसर कार्यक्रम में गयी हुई है निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक भी चिकित्सा परिसर में नहीं थे।
यह भी देखें : महिलाओ की आजीविका संरक्षण हेतु अभियान के माध्यम से बिरिया में किया गया जागरूक
वहां उपस्थित कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बन रहे आयुष्मान गोल्डन कार्ड का निरीक्षण करने क्षेत्र में गए हैं निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी द्वारा ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक एवं ब्लॉक लेखा प्रबंधक से जननी सुरक्षा योजना के भुगतान संबंधी अध्यतन स्थित की जानकारी ली गयी एवं जननी सुरक्षा योजना के भुगतान रजिस्टर का अवलोकन किया रजिस्टर के अवलोकन में यह पाया गया कि 02/03 लाभार्थियों का जननी सुरक्षा योजना का भुगतान अभी तक नहीं किया गया जिस पर ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि यह लाभार्थी दूसरे जनपद के रहने वाले हैं एवं आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न होने के कारण यह भुगतान लंबित है |
यह भी देखें : अजीतमल विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का अजीतमल ब्लाकप्रमूख ने किया शुभारंभ
जिस पर जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुगतान 48 घंटे के अंदर शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी द्वारा जननी सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थियों के दिए जाने वाले भोजन की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवं आम रोगियों के लिए भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में प्रेरणा कैंटीन खोलने के निर्देश दिये। जिला अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में C-section (ऑपरेशन) नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी एवं तत्काल C-section (ऑपरेशन) प्रारंभ करने के निर्देश दिए गये अंत में जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में हो रहे प्रसव मरीजों के उपचार एवं दवा वितरण पर संतोष व्यक्त किया गया।