फफूंद में नाजायज पिस्टल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
औरैया। थाना प्रभारी बिधूना ललित कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 प्रशान्त सिंह, उ0नि0 मेवालाल, हे0का0 सिद्धार्थ शुक्ला विजयपाल, का0 विष्णु, का0 अरविन्द सिंह ने मुखबिर की सूचना पर लूट के मुकदमे में विवेचना के दौरान प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण विनोद उर्फ पउआ पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी भट्टा बस्ती थाना दिबियापूर,आजम पुत्र बबलू निवासी ओतों थाना दिबियापुर की गिरफ्तारी हेतु थाना बेला पुलिस टीम ने गस्त/चेकिंग के दौरान नकेडी पुलिया के पास एरवाकटरा रोड पर आ रहे मोटरसाइकिल सवारों को जब पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो वांछित अभियुक्त विनोद उर्फ पउआ पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया ,इस पर पुलिस टीम ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणों को 1 अदद देसी तमंचा 315 बोर,1 अदद खोखा के साथ पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार कर गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
यह भी देखें : सेंट फ्रांसिस एकेडमी में शपथ ग्रहण एवं अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्त आजम ने बताया कि हम लोगों ने अपने साथी रहीस, सुरेश प्रमोद उर्फ बुद्धा के साथ मिलकर बीते 28.जून को लोहामण्डी बिधूना में एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये लूटे थे जिसमें मैं व विनोद उर्फ पऊआ दिबियापुर रोड पर मोटरसाइकिल से खडे थे तथा रहीश, सुरेश व प्रमोद उर्फ बुद्धा ने मिलकर पैसे लूटे थे । हम दोनों को उस लूट से 1600-1600 रुपये मिले थे, जिसमें से बचा रु0 1130 आज हमारे पास से बरामद हुआ है बाकी पैसे हमने खर्च कर दिये। हम सभी लोगो ने मिलकर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात में बैंक के अन्दर से भी लूट की थी। बरामदगी में कुल 1130 रुपये ,1 अदद देशी तमंचा 315 बोर ,1 अदद खोका कारतूस 315 बोर ,1 मोटरसाइकिल काली पल्सर बिना नम्बर प्लेट की मिली है।
उधर थाना अयाना के उ0नि0 हेमन्त कुमार ने वारंटी अभियुक्त राजवीर नट पुत्र हुंडीलाल निवासी अंतोल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 25A Act संबंधित थाना अयाना जनपद औरैया में वारंटी था। वही थाना प्रभारी फफूंद जीवाराम के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनीष कुमार ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शिवम उर्फ गोलू राजपूत पुत्र स्व0 कृष्ण स्वरूप निवासी मुहल्ला लोधियान कस्बा व थाना फफूँद को मय 1 अदद देसी पिस्टल 32 बोर, 1 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर व एक अदद मैगजीन के साथ मोहल्ला ऊँचा टीला तिराहे से छमरुआ कुआँ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा।