Tejas khabar

डंपर और ऑटो की टक्कर, 2 की मौत

डंपर और ऑटो की टक्कर, 2 की मौत
डंपर और ऑटो की टक्कर, 2 की मौत

चार गंभीर घायल, सैफई रिफर

इटावा | थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार डंपर ने सवारियों से भरे ऑटो में मारी टक्कर हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दो घायलों को नाजुक हालत में सैफई यूनिवर्सिटी में रेफर किया गया अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में जारी है आपको बता दें थाना क्षेत्र कोतवाली के अंतर्गत टीटी तिराहा पर तीन पहिया ऑटो चालक सवारी उतार रहा था तभी बेकाबू डंपर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि पास में खड़ी मोरन नदी टोली भी पलट कर क्षतिग्रस्त हो गई |

यह भी देखें : अनिल गुरु जी बने राष्ट्रीय गौरक्षा आंदोलन समिति के संरक्षक

घटनास्थल पर टेंपो सवार युवक जितेन राठौर और एक 8 साल की राधा की मौके पर ही मृत्यु हो गई सड़क पर खड़े 16 वर्षीय किशोर और टेंपो में सवार तीन अन्य सवारी भी घायल हो गई घटना की सूचना पर टीटी चौकी प्रभारी ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया वहीं डंपर चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया हादसे में घायल बबीता ने बताया कि हम जयपुर से इटावा जा रहे थे तभी एक ट्रक ने खड़े ऑटो में टक्कर मार दी इसमें मेरी बेटी, मां, भाई ,बेटा सवार थे इस हादसे में बबिता की 8 वर्षीय बेटी राधा की मौके पर मृत्यु हो गई जिला अस्पताल के डॉक्टर शिवम राजपूत ने बताया हादसे में 2 लोग मृत अवस्था में लाए गए थे जिनमें एक बच्ची एक युवक है चार अन्य लोगों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है 2 लोगों को सफाई रेफर किया गया है।

Exit mobile version