Home » बेमौसम बरसात से कुछ फसलों को नुकसान तो कुछ फसलों को होगा फायदा

बेमौसम बरसात से कुछ फसलों को नुकसान तो कुछ फसलों को होगा फायदा

by
  • गेहूँ की फसल की बुआई में होगी देरी जिससे उत्पादन पर पड़ सकता है असर
  • सरसों की फसल को इस बरसात से होगा फायदा

औरैया,फफूंद: रविवार की रात तेज गरज के साथ हुई झमाझम बेमौसम बारिश से कुछ फसलों के नुकसान होने की सम्भावना है वहीं कुछ फसलों के लिए बारिश से फायदा भी पहुंचा है। खेतों के पलेवा के लिए,आलू की फसल के लिए पानी से लाभ है जबकि गेंहूँ की फसल के लिए नुकसान है तथा गेहूँ की बुआई भी इस बारिस के कारण समय पर नही हो सकेगी जिससे गेंहू के उत्पादन पर भी असर पड़ सकता है । रविवार रात हुई बेमौसम झमाझम बारिश के कारण गेहूँ की फसल की बुआई में देरी होगी । धान की फसल काटने के बाद किसानों ने खेतों का पलेवा कर दिया था ओट आने के बाद गेहूं की बुआई के लिए खेतों की जुताई शुरु हो गयी थी लेकिन रात को भारी बारिश हो जाने से खेतो में अधिक पानी भर जाने से अब लगभग 10 या 15 दिन तक जुताई नहीं हो सकेगी जिससे गेंहूँ की बुआई में लगभग बीस दिन की देरी हो सकती है देर से बोई गयी फसल का उत्पादन पर असर पड़ सकता है वहीँ जिन किसानों ने रविवार की शाम तक गेहूँ की बुआई की है रात को अच्छी खासी बारिश हो जाने से जिन निचले खेतों में पानी भर गया है.

यह भी देखें…मासूम पुत्र ने खोला मां की हत्या का राज, आरोपी पिता,ताऊ,बाबा फरार

उन खेतों की दोबारा बुआई करनी पड़ेगी । किसान को लागत दोबारा लगानी पड़ेगी जिससे किसानो पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा। जो ऊंचे खेत है जिनमें पानी नहीं भरा है उन खेतो में पानी से मिट्टी की मोटी पर्त् जम जाने से बीज अंकुरित होकर मिट्टी के ऊपर नहीं आ पायेगा इससे भी किसानों को नुकसान हो सकता है । वहीं देखा जाये तो सरसों की फसल में इस बारिश से फायदा भी हुआ है और नुकसान भी । सरसों की फसल में जो पोधे काफी छोटे हैं जिनको अभी पानी की जरूरत नहीं है उनके पानी में डूबने से सड़ जाने के कारण फसल बर्बाद हो सकती है वहीं सरसों के जो पोधे कुछ बड़े हो गए हैं उनको पानी से लाभ मिलेगा।आलू की फसल को पानी से लाभ हो सकता है यदि अधिक पानी खेत में भर गया तब आलू की बेल में नुकसान भी हो सकता है।

यह भी देखें…विजय नगर पर सरकारी नल से पानी भरते समय करंट लगने से युवक की जलकर मौत

धान की फसल क्षेत्र में लगभग कट चुकी है फसल को किसानों ने बेच दिया है या घर पर रख लिया है जो किसान धान को अपने घर की छत पर या आँगन में सड़कों पर सूखने के लिए डाले हुए थे या खेतों पर बोरे भरे हुए रखे थे उनके भीग जाने से कीमत घट जायेगी जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होगा।किसान सुघर सिंह,मुन्ना खां,अखिलेश,डब्बली,कंठश्री आदि ने बताया क़ि रात हुई बरसात के कारण खेतों में पानी भर जाने से गेंहूँ की बुआई में देरी होगी जिससे गेंहू के उत्पादन पर असर पड़ेगा ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News