तेजस ख़बर

लेखपाल मोहित श्रीवास्तव की हठ धार्मिता के कारण पूरा सहायल क़स्बा जलभराव से परेशान

लेखपाल मोहित श्रीवास्तव की हठ धार्मिता के कारण पूरा सहायल क़स्बा जलभराव से परेशान

लेखपाल मोहित श्रीवास्तव की हठ धार्मिता के कारण पूरा सहायल क़स्बा जलभराव से परेशान

सहायल। जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरे विश्व को एक सन्देश देने का प्रयास कर रहे,स्वच्छ भारत की छवि पुरे विश्व मे जाये लेकिन इस अभियान को पलीता लगा रहे सहायल कस्बे के लेखपाल मोहित श्रीवास्तव जहाँ से पानी निकलेगा वहा नापतौल करके नाला बनना है गांव के लोगो ने कई बार आरजू मिन्नतें की लेकिन लेखपाल मोहित श्रीवास्तव के कानो पर जू नहीं रेंगने से सहायल पंचायत की जनता बहुत परेशान है। ग्रामीणों ने लेखपाल पर क्षेत्र में न आने और न ही किसी का फ़ोन उठाते है। ग्रामीणों को चिंता है कि जब अभी बरसात चालू नहीं हुई।

यह भी देखें : जहरीला पदार्थ खाने से दो बच्चियों की मौत

अभी ये हाल तो बरसात मे क्या होगा। डेढ़ करोड़ की लागत से बनी सीसी रोड थाने जाने वाली उस पर कई सालो से जलभराव है वह भी अभी तक नहीं नापा ग्रामीण श्री गोपाल ने बताया अभी तक लेखपाल की सूरत नहीं देखी।वही क़स्बा निवासी संजीव कुशवाह ने बताया मेरे घर बाहर पूरा तालाब भरा है निकलने तक के लिए रास्ता नहीं प्रधान व लेखपाल से कई बार कहा लेकिन कोई समस्या हल नहीं हुई।तब मज़बूरी मे डीएम को ज्ञापन दिया। अगर समस्या हल नहीं हुई तो दरबाजे के सामने गंदे पानी मे बैठकर अनशन करूँगा। इस पर जब उप जिलाधिकारी बिधूना से बात करनी चाही तो फ़ोन नहीं उठा।

Exit mobile version