Home » बस खराब होने से सड़क किनारे खड़े बारातियों को दूसरी बस ने रौंदा, सात की मृत्यु कई घायल

बस खराब होने से सड़क किनारे खड़े बारातियों को दूसरी बस ने रौंदा, सात की मृत्यु कई घायल

by
बस खराब होने से सड़क किनारे खड़े बारातियों को दूसरी बस ने रौंदा, सात की मृत्यु कई घायल
बस खराब होने से सड़क किनारे खड़े बारातियों को दूसरी बस ने रौंदा, सात की मृत्यु कई घायलबस खराब होने से सड़क किनारे खड़े बारातियों को दूसरी बस ने रौंदा, सात की मृत्यु कई घायल

संभल । उत्तर प्रदेश के संभल जिले के बहजोई क्षेत्र में रविवार आधी रत बड़ा हादसा हो गया । यहां बारात को लेकर जा रही एक बस के खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़े बारातियों को एक अन्य तेज रफ्तार बस के रौंद दिया,जिससे सात बारातियों की मृत्यु हो गई और दस से अधिक घायल हो गये।

यह भी देखें : नोएडा में चलाया जा रहा था अवैध एक्सचेंज, यूपी एटीएस ने खुलासा कर 2 को दबोचा

पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धनारी इलाके के छपरा निवासी सतीश के पुत्र विवेक की बारात रविवार को चन्दौसी में सीता आश्रम पर गई थी। देर रात लगभग एक बजे बाराती बस से छपरा गांव बापस लौट रहे थे। रास्ते में मुरादाबाद-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लहरावन गांव के अचानक बस के एक टायर में पंचर हो गया। चालक ने बस सड़क किनारे खड़ी कर दी और टायर बदलने लगा। उसी दौरान बाराती भी बस से नीचे उतरकर सड़क के किनारे बस के पीछे खड़े हो गये, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने बारातियों को रौंद दिया,जिससे वहां चीख पुकार मच गई।

यह भी देखें : सौर ऊर्जा का हब बनने को तैयार उत्तर प्रदेश ,1535 मेगावाट के 7500 करोड़ रुपए के प्रस्ताव मंजूर

उन्होंने बताया कि हादसे में छपरा निवासी ओंकार के पुत्र वीरपाल(60) नेत्रपाल के पुत्र विनीत कुमार(32)राजपाल के पुत्र छोटे(35), राम सिंह के पुत्र हप्पू(35), रूम सिंह के पुत्र राकेश(55), राम बाबू के पुत्र अभय(18) और ग्राम कौआखेड़ा निवासी राजपाल के 40 वर्षीय पुत्र भूरे की मौके पर ही मौत हो गई तथा विजेन्द्र, अभिषेक, अरविंद, सनी, गोविंद आदि दस से अधिक बाराती घायल हो गये। सभी घायलों को बहजोई सीएचसी पहुंचाया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News