Site icon Tejas khabar

विरोध के चलते कार्तिक की फिल्म “सत्‍यनारायण की कथा “का बदलेगा टाइटिल

विरोध के चलते कार्तिक की फिल्म "सत्‍यनारायण की कथा "का बदलेगा टाइटिल
विरोध के चलते कार्तिक की फिल्म “सत्‍यनारायण की कथा “का बदलेगा टाइटिल

एक एपिक लव स्‍टोरी ‘सत्‍यनारायण की कथा’ के नाम को लेकर हिंदू संगठन जाता रहे थे विरोध

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म सत्यनारायण की कथा का टाइटिल धार्मिक संगठनों द्वारा जताएं गए विरोध के बाद बदलने का निर्णय लिया गया है। कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्‍म ‘सत्‍यनारायण की कथा’ का वीडियो टीजर पोस्‍टर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्‍म को साजिद नाडियाडवाला प्रोडयूस करने वाले हैं, जबकि इसे समीर विद्वांस निर्देशित करेंगे।

यह भी देखें : विक्की कौशल ने शेयर की फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में अपने लुक की झलक

‘सत्‍यनारायण की कथा’ एक एपिक लव स्‍टोरी है, जिसमें कार्तिक लीड रोल प्‍ले कर रहे हैं। फिल्म सत्यनारायण की कथा का टाइटिल धार्मिक संगठनों द्वारा जताएं गए विरोध के बाद बदलने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी फिल्म के निर्देशक समीर विद्वास ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘एक फिल्म का टाइटल कुछ ऐसा है जो रचनात्मक प्रक्रिया के माध्यम से व्यवस्थित रूप से उभरता है। हमनें भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए हाल ही में घोषित अपनी फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’के टाइटल को बदलने का फैसला किया है। फिल्म के निर्माता और क्रिएटिव टीम भी इस फैसले के पूरे समर्थन में है। हम अपनी यात्रा के दौरान अपनी प्रेम कहानी के लिए एक नए टाइटल की जल्द घोषणा करेंगे।

यह भी देखें : आमिर खान और किरण राव ने तलाक लेने का फैसला किया

Exit mobile version