- पुलिस ने महिला व उसके बेटे तथा दो अन्य को गिरफ्तार कर गड्ढे से क्षत-विक्षत शव बरामद किया
- इटावा के भरथना क्षेत्र में 10 अगस्त को की गई थी हत्या
इटावा। जिले के भरथना थाना क्षेत्र में सरैया गांव से 10 अगस्त को गायब अधेड़ की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। अधेड़ की 10 अगस्त को गांव के ही मां बेटे व दो अन्य लोगों ने शराब पिलाने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को गड्ढा खोदकर जमीन में दफना दिया था। हत्या मृतक के आरोपी महिला से प्रेम प्रसंग के चलते महिला के बेटे ने सुनियोजित तरीके से की थी।
यह भी देखें : माफिया , गैंगेस्टर विधायक मुख्तार अंसारी की अवैध बिल्डिंगों पर बुल्डोजर चला
19 अगस्त को सरैया निवासी गोविंद ने पिता महिपाल सिंह के 10 अगस्त से गायब होने की सूचना दी थी। मामले की गंभीरता के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशानुसार अपहरण की धारा में मामला दर्ज कर खुलासे के लिए भरथना पुलिस टीम को लगाया गया था। भरथना पुलिस टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी देखें : दबंग के धमकाने पर दो नाबालिग दोस्तों ने की थी खुदकुशी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक महिपाल का प्रेम प्रसंग अभियुक्त सतीश कुमार की मां से था। सतीश ने महिपाल व अपनी मां को कई बार साथ देख कर महिपाल को चेतावनी भी दी थी। न मानने पर 10 अगस्त को सतीश ने अपनी मां तथा अपने साथी रविंद्र उर्फ दुन्ना तथा संजीव उर्फ संजू को साथ मिलाकर महिपाल को वीरेंद्र बाथम के खेत पर बनी झोपड़ी पर बुलाया, जहां महिपाल को पहले शराब पिलाई गई और फिर नशे की हालत में चारों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को नाले के किनारे गुरदयाल के खेत के पास पहले से खोदे गए गड्ढे में दफना दिया।
यह भी देखें : औरैया में बदमाश ने सिपाही को मारी गोली, गंभीर घायल
घटना का खुलासा करते हुए भरथना के पुलिस उपाधीक्षक चंद्रपाल सिंह ने प्रभारी निरीक्षक थाना भरथना अनिल कुमार की मौजूदगी में बताया कि चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, उनकी निशानदेही पर मृतक महिपाल का क्षत विक्षत शव भी बरामद कर लिया गया है।