Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया कोविड़ 19 के कारण नहीं निकला फफूंद में जुलूसे मोहम्मदी

कोविड़ 19 के कारण नहीं निकला फफूंद में जुलूसे मोहम्मदी

by

सादगी से घरों में मनाया गया जश्न ईदमिलादुन्नबी

फफूंद: इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईदमिलादुन्नबी पर्व पर कोरोना महामारी के कारण नगर में शुक्रवार को निकलने वाला जुलूस ए मुहम्मदी नहीं निकाला गया। सादगी से घरों में चिरागा कर मनाया गया जश्न ईदमिलादुन्नबी का त्योहार। शुक्रवार को हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ( ईदमिलादुन्नबी) के मुबारक मौक़े पर नगर में प्रत्येक वर्ष निकलने वाला जुलूस ए मुहम्मदी कोरोना महामारी के कारण नहीं निकाला गया । आस्ताना आलिया के सज्ज़ादा नशीं के मुताबिक़ दो सौ लोगो की इजाजत मिली थी जबकि जुलूस में हरसाल सैकड़ो लोग शामिल होते रहे है। कोविड़ 19 की गाइड लाइन का पालन भी जुलूस में होना था भीड़ न होने पाए इसलिए जुलूस नहीं निकाला गया।

यह भी देखें…बाजार में डिजाइनर करवा, दीपक की मांग पूरी करने में जुटे कुम्हार

आस्ताना आलिया पर भी कोई धार्मिक कार्यक्रम नही किये गए जैसे हरसाल दो दिन पहले बड़े स्तर पर जलसे हुआ करते थे। पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन बाराबफात के अवसर पर मुस्लिम भाइयों ने अपने अपने घरों में सजावट कर शाम को चरागाँ कर खुशियाँ मनाकर एक दुसरे को मुबारकबाद पेश की। इस साल नगर में कहीँ भी गेट नही सजाये गए आस्ताना आलिया के बाहर रोड पर दूर तक होने वाली सजावट भी नही कराई गयी ताकि देखने वालों की भीड़ न होने पाये। कोविड़ 19 महामारी के कारण बारावफ़ात का त्यौहार फीका रहा। लोगों ने इस बार सादगी से घरों में ही चिरागा कर ईदमिलादुन्नबी का त्योहार मनाया ।

You may also like

Leave a Comment