दिबियापुर l नगर में फैले अतिक्रमण की बजह से आये दिन जाम लग रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी ओवर ब्रिज के उत्तरी ओर से लेकर सहायल तिराहे तक और ओवर ब्रिज के दक्षिणी ओर से लेकर नगर पंचायत तिराहा तक है जहाँ करीब हर समय जाम के हालात बने रहते हैं इसके अलावा फफूँद चौराहा से लेकर रेलवे स्टेशन होकर नहर बाजार तिराहा तक सड़कों तक फैले अतिक्रमण से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। बीते माह इस समस्या को लेकर नगर पंचायत के सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय से नगर में जल्द अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने की मांग की थी लेकिन प्रशासनिक अनदेखी से आजतक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान नहीं चलाया जा सका।
यह भी देखें : सीएचसी दिबियापुर में पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश,देखभाल की भी ली जिम्मेदारी
इस सम्बध में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संघ के जिला महासचिव एवं भाजपा नेता मनमोहन सिंह सेंगर ने कहा कि नगर के फुटपाथों पर पूरी तरह अतिक्रमण कारियों का कब्जा होने से राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके बाबजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से अतिक्रमण कारियों के हौंसले बुलंद हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द ही नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की मांग की है।