कौशांबी । उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोकराज थाना क्षेत्र के शाहजादपुर गांव के मिश्रराना मोहल्ला निवासी नाथू ने घरेलू कलह के चलते सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची |
यह भी देखें : वृद्ध दम्पत्ति के हत्यारे ज्येष्ठ पुत्र व उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ,आलाकत्ल बरामद
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक नाथू (55) गांव से बाहर गंगा कछार में छप्पर डालकर रहता था। कल शाम किसी बात को लेकर उसका पुत्र से विवाद हो गया था जिससे क्षुब्ध होकर नाथू ने कल रात गले में फांसी का फंदा डालकर पास के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली और उसकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी है।