Home » कंचौसी रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने से 10 घंटे तक जाम में फसे रहे राहगीर

कंचौसी रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने से 10 घंटे तक जाम में फसे रहे राहगीर

by
कंचौसी रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने से 10 घंटे तक जाम में फसे रहे राहगीर

कंचौसी। औरैया कंचौसी नगर की पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर फाटक बंद रहने से आए दिन घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। रविवार सुबह 4 बजे से दोपहर 1 बजे तक फाटक बंद रहने से करीब 10 घंटे तक राहगीर जाम में फंसे रहे। दिल्ली-हावड़ा रूट पर प्रत्येक 5 मिनट में ट्रेनों के गुजरने से अक्सर फाटक बंद रहता है। कुछ मिनट के लिए खुला फाटक सायरन बजते ही बंद हो जाता है। रविवार सुबह करीब 4 बजे के बाद डीएफसी ट्रैक से चार मालगाड़ियों को पास करने के लिए क्रासिंग को बंद किया गया |

यह भी देखें : गंगा दशहरा पर शरबत वितरण

लेकिन इसके बाद दिल्ली-हावड़ा रूट से लगातार , वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस सीमांचल एक्सप्रेस , नेता जी एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के गुजरने के चलते क्रासिंग बंद रही।फाटक खुलते ही दोनों ओर खड़े वाहन सवारों ने जल्दबाजी करने में जाम की स्थिति बन गई। जिसके चलते राहगीर 10 घंटे तक जाम में फंसे रहे। तेज धूप और गर्मी से राहगीर परेशान रहे पानी के लिए इधर उधर भटकते नजर आए, लोगो का कहना कि ओवरब्रिज निर्माण ना होने से लोगो को आयदिन जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।दोपहर डेढ बजे के बाद स्थिति सामान्य हो सकी स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया ट्रेनों के ज्यादा आवागमन होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।पुलिस की मदद से जाम को खुलवा दिया गया है। यातायात अब सामान्य है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News