डीटैक वॉरियर्स ने फफूँद माइटी लायंस को छह रनों से तथा नाहिद स्टूडियो स्नेपर्स को 10 रनो से हराया

औरैया

डीटैक वॉरियर्स ने फफूँद माइटी लायंस को छह रनों से तथा नाहिद स्टूडियो स्नेपर्स को 10 रनो से हराया

By Tejas Khabar

December 11, 2023

दिबियापुर। आईपीएल के तर्ज पर चल रही डी पी एल के नौवे दिन दो मैच हुए डीटैक वॉरियर्स बनाम फफूंद माइटी लाइंस तथा नाहिद स्टूडियो स्नेपर्स बनाम डीटैक वॉरियर्स के मध्य हुए डीटैक वॉरियर्स ने फफूँद माइटी लायंस को छह रनों से तथा नाहिद स्टूडियो स्नेपर्स को 10 रनो से हराया सोमवार सुबह डीपीएल 2 के लीग मैच 15 में फफूँद माइटी लायंस के कप्तान राहुल राजपूत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया बल्लेबाजी करते हुए डीटैक वॉरियर्स ने 15 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाये टीम की ओर से विवेक कुमार उर्फ विक्का ने 20 गेंद पर 47 रन तथा शिवम यादव मामू ने 23 गेंद पर 36 रन बनाए क्षेत्र रक्षण कर रही टीम फफूंद माइटी लाइंस की ओर से भानुपाल ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए 147 रनों का पीछा करने उतरी फफूंद माइटी लाइंस 15 ओवर में 140 रनों पर आल आउट हो गई |

यह भी देखें : दिबियापुर निवासी जाइंट्स ग्रुप ऑफ सहेली की पदाधिकारियों को किया गया बरेली में सम्मानित

टीम की ओर से सुमित कुमार ने 34 गेंद पर 49 रन बनाए जिसमें दो छक्के वह पांच चौके लगाए क्षेत्र रक्षण कर रही टीम डीटैक वॉरियर्स की ओर से विपिन चंद्र ने तीन ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट लिए दोपहर का लीग के मैच- 16 में डीटैक वॉरियर्स के कप्तान शिवम यादव मामू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया डीटैक वॉरियर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए टीम की ओर से विवेक कुमार उर्फ विक्का ने 35 गेंद पर 91 रन बनाए जिसमें 12 छक्के और तीन चौके शामिल रहे |

यह भी देखें : घर मे महिला के जाग जाने से बदमास नहीं कर सके चोरी

शिवम यादव मामू ने भी 12 गेंद पर 31 रन बनाए क्षेत्र रक्षण कर रही टीम की ओर से सचिन कुमार ने दो ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए 181 रनों का पीछा करने उतरी नाहिद स्टूडियो स्नेपर्स 15 ओवर में आठ विकेट पर 170 रन ही बना पाई टीम की ओर से खालिद खान ने 15 गेंद में 37 रन बनाए जिसमें एक छक्का और चार चौके लगाए क्षेत्र रक्षण कर रही टीम की ओर से राघव ठाकुर नंदी ने तीन ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए डीटैक वॉरियर्स के बिपिन चंद्र तथा विवेक कुमार उर्फ विक्का को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनवर कुरेशी नगर पंचायत फफूँद तथा बुडादाना के प्रधान मोहित ठाकुर व धर्मेंद्र त्रिपाठी पुनीत दीक्षित सम्मलित रहे।