- औरैया के बेला क्षेत्र की घटना,शराब के नशे में दोनों भाई शाम से ही लड़ रहे थे
- दोनों अविवाहित भाई मां के साथ ही रहते थे, कॉलोनी के लिए मिले पैसे भी शराब में उड़ा डाले
औरैया। जिले के बेला क्षेत्र में बीती देर शाम शराब के नशे में दो भाइयों के बीच हुए विवाद में छोटे ने बड़े भाई की डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी देखें… महीने भर पहले किडनैप हुए युवक की हत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि बेला थाना क्षेत्र में ग्राम गैली में बीती देर शाम शराब के नशे में दो सगे भाईयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद छोटे भाई छविनाथ गौर ने बड़े भाई सिंहराम गौर (32) को गांव की बीच सड़क पर डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बताया कि दोनों भाई शराब के नशे में शाम 04 बजे से ही लड़ रहे थे, पड़ोसी व गांव के लोग बीच बचाव करने गये तो उनके साथ गाली गलौच की जिससे बाद में कोई व्यक्ति उन्हें बचाने नहीं गया और मामला इतना बढ़ गया कि छोटा भाई, बड़े भाई की जान का प्यासा बन गया और उसकी हत्या कर दी। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी देखें… अपहरण की घटना के मास्टरमाइंड 25000 के इनामी को दबोचा
गांव वालों ने बताया कि दोनों भाई अविवाहित और शराब के लती और मां रामा देवी के साथ रहते थे, पिछले दिनों प्रधान द्वारा दी गयी कालौनी को पूरा कराये बिना उस पैसे की भी शराब पी गये। बताया कि घटना के समय मां मौके पर नहीं थी। इनका एक भाई राणा सिंह पंजाब में प्राइवेट नौकरी करता है।