- पकडे जाने के बाद पुलिस के सामने उगला सच
- पत्नी शराब पिने का करती थी विरोध
मैनपुरी। जनपद के बेवर थाना क्षेत्र में बीते 11 जुलाई को संदिघ्ध हालत में हुई हत्या में शराबी पति ही हत्यारा निकला। पुलिस की गिरफ़्त में आने के बाद शराबी पति ने घटना को कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी की निशान देही पर आला कत्ल सामान बरामद कर उसे जेल भेज दिया। घटना थाना बेवर इलाके के गढिया छिनकौरा गांव की है, जहाँ धनपाल शराब पीने का आदी था, धनपाल की पत्नी अंजू शराब पीने का विरोध करती थी, शराब पीने से रोकती थी, जिसको लेकर आये दिन धनपाल पत्नी के साथ झगड़ा व मारपीट करता था।
यह भी देखें: वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
धनपाल की पत्नी अंजू को क्या पता था कि जिस बुरे काम के लिए वह पति को रोक रही है, सुधारने की कोशिश कर रही है, वही उसका काल बन जायेगा। ११ जुलाई की रात धनपाल शराब के नशा में धुत होकर शाम को घर पहुंचा, पत्नी अंजू ने विरोध किया तो उसने उसकी चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था।