Home » अनिमितताओं के कारण लगभग 14 मेडिकल स्टोरों के औषधि लाइसेन्स किए गए निलम्बित

अनिमितताओं के कारण लगभग 14 मेडिकल स्टोरों के औषधि लाइसेन्स किए गए निलम्बित

by
अनिमितताओं के कारण लगभग 14 मेडिकल स्टोरों के औषधि लाइसेन्स  किए गए निलम्बित

अनिमितताओं के कारण लगभग 14 मेडिकल स्टोरों के औषधि लाइसेन्स किए गए निलम्बित

औरैया । आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन् उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार पूर्व में मेडिकल स्टोरों के औषधि नियमावली-1945 के अन्तर्गत किये गये निरीक्षण के दौरान पायी गयी अनिमितताओं के कारण लगभग 14 मेडिकल स्टोरों के औषधि लाइसेन्स 15 दिन अथवा कमियों के निस्तारण तक, जो भी बाद में हो, के लिये निलम्बित किया गया है। निलम्बित किये गये मेडिकल स्टोरों में मैसर्स कान्हा मेडिकल एजेन्सी कोतवाली के सामने, सत्तेश्वर औरैया, मैसर्स नवीन मेडिकल स्टोर जालौन रोड, औरैया, मैसर्स निखिल मेडिकल स्टोर मण्डी समिति रोड, औरैया, मैसर्स न्यू प्रतीक मेडिकल स्टोर भगत सिंह चैराहा बिधूना, मैसर्स विकास मेडिकल स्टोर मण्डी समिति औरैया, मैसर्स न्यू पाल मेडिकल स्टोर ककराही पुलिया के पास औरैया,

यह भी देखें: दिबियापुर में हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

मैसर्स भूरे मेडिकल स्टोर निकट नारायनपुर चुॅगी, औरैया, मैसर्स कुमार मेडिकल्स बाबरपुर, मैसर्स ओम शान्ती मेडिकल स्टोर नरायनपुर चुॅगी, औरैया, मैसर्स प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र यमुना रोड, खानपुर औरैया, मैसर्स राहुल मेडिकल स्टोर सहार, मैसर्स एम0एस0 मेडिकल स्टोर खानपुर रेाड औरैया, मैसर्स अंशू मेडिकल स्टोर कुदरकोट, मैसर्स सुधीर मेडिकल स्टोर ककराही बाजार, दिबियापुर हैं। उक्त मेडिकल स्टोरों को निर्देशित किया गया है कि उक्त निलम्बन अवधि में किसी भी प्रकार की औषधियों का क्रय-विक्रय का कार्य नहीं किया जायेगा, अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उक्त के अतिरिक्त मैसर्स जे0पी0 मेडिकल स्टोर, फफूॅद रोड, औरैया को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News