आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिला पुलिस-प्रशासन के तमाम ऐहतियाती उपायों के बावजूद ताजमहल के आस-पास रविवार की सुबह ड्रोन कैमरों को उड़ाए जाने की घटनाएं सामने आयी। एक ड्रोन कैमरा आज सुबह ताजमहल की मुख्य गुम्बद के ऊपर तक पहुंच गया। पुलिस ड्रोन कैमरा उड़ाने वाले व्यक्ति के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है।
यह भी देखें : क्षेत्रीय भाषाओं में कानून पढ़ाने की जरूरत: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़
गौरतलब है कि सुरक्षा कारणों से ताजमहल के आसपास ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है लेकिन यहां गाहे-बगाहे विदेशियों द्वारा ड्रोन उड़ाए जाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। पुलिस ऐसे विदेशी पर्यटकों को खोज भी निकालती है लेकिन वे ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित होने की जानकारी न होना कहकर बच निकलते हैं। पुलिस द्वारा भी उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है। आज एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें ताजमहल की मुख्य गुम्बद के ऊपर ड्रोन कैमरा उड़ता दिखाई दे रहा है। करीब 31 सेकेंड का यह वीडियो रविवार की ही सुबह छह बजे का बताया जा रहा है।