इटावा। शहर की कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर नौरंगाबाद चौकी इंचार्ज द्वारा थाना कोतवाली के संवेदनशील स्थानों पर पहुंचकर ड्रोन कैमरा उड़ाकर स्थिति का जायज़ा लिया । नौरंगाबाद चौकी इंचार्ज मोहनवीर ने नौरंगाबाद इलाके के शाही मस्जिद इलाके के आसपास ड्रोन कैमरे से की निगरानी ।
शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिये शिक्षाविद को किया गया सम्मानित
एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि नगर में कानून व्यवस्था सुद्रण रखने और अराजक तत्वों को सख्त संदेश देने के लिये ड्रोन से निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले की शांति व्यवस्था किसी भी हालात में बिगड़ने नही दी जाएगी और यदि किसी ने जिले की कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।