Tejas khabar

शराब ठेके के सेल्समैन से नगदी लेकर भागे बदमाशों की तलाश में उतरा ड्रोन कैमरा

शराब ठेके के सेल्समैन से नगदी लेकर भागे बदमाशों की तलाश में उतरा ड्रोन कैमरा
शराब ठेके के सेल्समैन से नगदी लेकर भागे बदमाशों की तलाश में उतरा ड्रोन कैमरा

औरैया। पड़ोसी जनपद जालौन के रामपुरा क्षेत्र से गुरुवार सुबह शराब ठेके के एक सेल्समैन से टप्पे बाजी कर ₹ 30000 उड़ा कर फरार हुए 4 बदमाशों में से एक को औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र में औरैया पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से धर दबोचा। औरैया के बीहड़ में गुम हुए अन्य बदमाशों की तलाश में ड्रोन कैमरा लगाया गया पर देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी। पकड़े गए बदमाश ने अपने साथी बदमाशों के नाम पुलिस को बताए हैं पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

जनपद जालौन के थाना रामपुरा के राजा पेट्रोल पंप के पास शराब ठेके के सेल्स मेन रामदास पुत्र श्रीराम निवासी रामपुरा जागीर सुबह 09.30 बजे शराब ठेका खोलने जा रहा थे। तभी रास्ते में पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों ने उन्हें रोका और टप्पे बाजी घर उनकी जेब काटकर बुधवार को हुई बिक्री के रुपयों में से 30000 रुपए लेकर चारों शातिर अपराधी जुहीखा पुल से होकर भीखेपुर की ओर भाग निकले।
औरैया की बबाइन पुलिस चौकी के जवानों ने की घेराबंदी

यह भी देखें :नहीं थम रहा मैनपुरी में डेंगू का कहर, करीमगंज में हो चुकी अबतक 9 मौतें

रामपुरा थाने से मिली सूचना के बाद औरैया जिले के अयाना थाना के बबाईन चौकी प्रभारी देवीसहाय वर्मा की सतर्कता देख चारों बीहड़ की ओर बाजरे के खेतों में भागे । बबाइन पुलिस के पीछे होने से ग्रामीणों ने भी साथ दिया जिससे उनकी मदद से एक अपराधी पकड़ा गया। शेष अपराधियों की खोज मेंं अजीतमल क्षेत्राधिकारी कमलेश नारायन पांडेय, अयाना थाना प्रभारी ललित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ अजीतमल ने पुलिस की चार टीमें गठित कर बीहड़ के खेतों में कांबिंग पर लगाईं। ड्रोन कैमरा भी तलाशी अभियान में मदद के लिए जिला मुख्यालय से मंगाया गया।
पकड़े गए अपराधी ने अपना नाम तिलक सिंह पुत्र सुघर सिंह निवासी मंगलपुर, थाना मंगलपुर कानपुर देहात बताया है। उसने अपने अन्य भागे हुए साथियों के नाम भी पुलिस को बताए, जिनकी तलाश पुलिस और ग्रामीणों की मदद से ख़बर लिखे जाने तक जारी है। इनके पास से वारदात में प्रयोग हुई एक अपाचे बाइक यूपी 77 एक्स 8370 भी बरामद हुई है।

बीहड़ में ड्रोन नहीं रहा सक्सेस

पुलिस अधीक्षक सुनीति सिंह ने भागे तीन अपराधियों को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरा भेजा लेकिन बीहड़ क्षेत्र की स्थिति के कारण ड्रोन कैमरा सफल नहीं हो पाया, हालांकि पुलिस का सर्च अभियान जारी है।

यह भी देखें :संविदा और निजीकरण के खिलाफ युवाओं ने भरी हुंकार

Exit mobile version