सख्त और शीघ्र कार्रवाई की माँग की
नई दिल्ली: बॉलीवुड में शोषण का मुद्दा संसद तक पहुंच गया है। आज भारतीय जनता पार्टी की सांसद रुपा गांगुली संसद परिसर में धरने पर बैठ गई। रुपा गांगुली हाथ में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रही हैं। रुपा गांगुली ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले बीजेपी सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड में लड़कियों के शोषण का मसला उठाया था ।
संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए महाभारत में द्रोपदी का रोल निभाने वाली बीजेपी सांसद रुपा गांगुली ने कहा कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्रूी लोगों को मारता है, उन्हें मादक पदार्थों की लत लगाता है और महिला का अपमान करता रहता है, लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा है, मुंबई पुलिस पूरे मामले पर शांत है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह भी देखें :ऑनलाइन स्पीच कंप्टीशन में वीडियो बनाकर शामिल हुए नन्हें-मुन्ने,मिले पुरुस्कार
इससे पहले बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि हमारे देश में बेटियां देवी दुर्गा और गो माता की तरह पूज्यनीय हैं, लेकिन बॉलिवुड समेत कई क्षेत्र ऐसे जहां अभी भी कुछ लोग उनकी तकदीर चमकाने का दावा कर सौदेबाजी पर उतारू हैं । रवि किशन ने ना तो फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप का नाम लिया और ना ही आरोप लगाने वाली पीड़ित अभिनेत्री पायल घोष का।
हालांकि, रवि किशन ने अपने तेवर और इशारे से साफ जाहिर कर दिया वार किस पर है और जिस पर है वो किसी दरिंदे से कम नहीं। बीजेपी सांसद रवि किशन ने एक ऐसे कानून की मांग की, जिससे महिलाओं, लड़कियों पर अनुचित दबाव बनाने वालों में भय पैदा हो।
यह भी देखें :इटावा में पीएम,सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला दरोगा गिरफ्तार