Home » पहली बरसात में ही जल निकासी इंतजाम हुए धड़ाम

पहली बरसात में ही जल निकासी इंतजाम हुए धड़ाम

by
  • उदी में जलमग्न हुईं गड्ढेदार सड़कें बाशिंदे परेशान

इटावा: उदी क्षेत्र में पहली बारिश में ही जल निकासी के इंतजाम धड़ाम हो गए। जगह हुए जलभराव से लोगों की परेशानी बढ़ गई। नगला गौर, उदी मोड़ रेलवे स्टेशन रोड़ जो कि पूरी तरह से टूट चुकी है , जगह-जगह पर गड्ढे हैं पहली वारिश में पानी भर जाने से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। यह रोड़ स्टेशन जाने के साथ दो गांवों को भी जोड़ती है। नगला वीरवल व हविलिया इसी रोड़ पर पड़ते हैं। इसी के साथ रेलवे द्वारा बनाए गए अंडर ग्राउंड पुल में भी पानी भर गया है। कई लोगों की मोटर साइकिल भरे पानी में गिर गई। गांव के दिलीप भदौरिया ने बताया कि पिछले सप्ताह गांव की एक लड़की को उदी चौराहे पर दवा दिलवाने ले जा रहे थे, तो मोटर साइकिल अधिक पानी होने के कारण पलट गयी,लड़की डूबने से बची।

जन प्रतिनिधियों को लिखित में प्रार्थना पत्र ग्रामीणों ने दिए पर किसी का ध्यान इस तरफ नहीं जाता। गांव से निकलते समय लोगों को पानी से निकलने की चिंता लगी रहती है। पानी इतना भर गया है कि मोटर साइकिल भी डूब जाती है। ग्रामीण यश कुमार, इन्द्रपाल सिंह, राजू, अरविंद भदौरिया उर्फ कून्नु, पं प्रवेश शर्मा, रागिनी व संतोष आदि ने जल निकास इंतजाम दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।

पुलिस के एलआईयू सिपाही को हुआ कोरोना

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News