Tejas khabar

डॉ सचान बने उपमुख्य चिकित्साधिकारी औरैया

डॉ सचान बने उपमुख्य चिकित्साधिकारी औरैया
डॉ सचान बने उपमुख्य चिकित्साधिकारी औरैया

सहार। चिकित्सा अधीक्षक रहे डॉ राकेश सचान का प्रमोशन फरवरी माह में हुआ था लेकिन अभी तक उन्हें चार्ज नहीं दिया गया था अधीक्षक पद छोड़ने के बाद चिकित्साधिकारी के रूप में सीएचसी सहार पर कार्य कर रहे थे।जिलाधिकारी औरैया द्वारा डॉ सचान का ट्रांसफर सीएचसी अधीक्षक अछल्दा के पद पर किया गया था |

यह भी देखें : विप्र वंश समाज की बैठक 10 अप्रैल को होगी

लेकिन उन्होंने अछल्दा चार्ज नहीं लिया था। मंगलवार को उन्हें जिला प्रतिरक्षण अधिकारी औरैया का चार्ज दिया गया है। डॉ सचान को दिव्यांगजन बोर्ड,जन्म मृत्यु पंजीकरण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, अन्धता निवारण ,स्वास्थ्य प्रमाण पत्र/आयु प्रमाण पत्र एवं चिकित्सा प्रमाणपत्र का नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी औरैया द्वारा नामित किया गया है।

यह भी देखें : शासन की मंशा के अनुरूप करेंगे कार्य – नवागंतुक जिलाधिकारी औरैया

Exit mobile version