Site icon Tejas khabar

डा मनमोहन सिंह का निधन भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति: योगी

डा मनमोहन सिंह का निधन भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति: योगी

डा मनमोहन सिंह का निधन भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति: योगी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा है कि यह भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है। श्री योगी ने एक्स पर लिखा “ पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है।

यह भी देखें : सीएनजी बस में अचानक आग लगने से मची अफरा तफरी

वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।” गौरतलब है कि प्रख्यात अर्थशास्त्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह का आज देर रात नई दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था। वह 92 वर्ष के थे।

Exit mobile version