फफूंद। नगर के मोहल्ला बाबा का पुर्वा निवासी एक विवाहिता को मारपीट कर दहेज लोभियों ने दहेज में दो लाख रुपये व सोने की जंजीर की मांग पूरी न होने पर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी देखें : जिले के 41 मुख्यआरक्षी बने उप निरीक्षक एस पी ने लगाये बैज
नगर के मोहल्ला बाबा का पुर्वा निवासी जसवंत सिंह दोहरे ने अपनी पुत्री सालनी की शादी विगत 10 अक्टूबर 2018 को हिंदू रीत रिवाज से यथासंभव दान दहेज देकर बड़े ही धूमधाम से अजीतमल थाना क्षेत्र के गांव जगदीशपुर निवासी राघवेंद्र के पुत्र राहुल के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन पति राहुल कुमार,ससुर राघवेंद्र,सास रविंद्ररी देवी,देवर कपिल व रॉकी दहेज में दो लाख रुपये व सोने की चेन को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया करते थे।
यह भी देखें : डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण हेतु उठायें जायें सभी आवश्यक कदम – डीएम
पीड़िता ने अपने परिजनों से पूरी घटना बताई लेकिन उन्होंने अतरिक्त दहेज देने में असमर्थता जताई जिसको लेकर विगत पांच माह पूर्व विवाहिता को दहेज लोभियों ससुरालीजनो ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह किसी तरह घर तक आई और अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनों ने काफी बार प्रयास किया लेकिन ससुरालीजन लेने नहीं आये। मंगलवार को फफूंद थाने में विवाहिता ने तहरीर दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।