120 टीमें व 24 सुपरवाइजर करेंगे घर घर सर्वे
औरैया। सघन टी0बी0 रोगी खोजी अभियान 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक जिले में चलेगा, सीएमओ औरैया डा सुनील वर्मा ने बताया कि टीवी का इलाज़ निशुल्क 500/ रू प्रतिमाह समाप्त होने तक चलेगा। मंगलवार को प्रेसवार्ता कर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील वर्मा ने बताया कि जनपद में 10 कार्य दिवसों में सघन टी0बी0 रोगी खोजी अभियान चलाया जाएगा,जो जनपद की जनसंख्या की 20 प्रतिशत आबादी को आच्छादित करेंगी |
यह भी देखें : जिलाधिकारी ने अलग अलग दो बैठके कर अधिकारियो को जरूरी दिशा निर्देश दिए
यह अभियान जनपद के सभी ब्लाको में चलाया जाएगा। अभियान हेतू प्रत्येक ब्लाकों में 20- 20 टीमों पर 1 सुपरवाइजर बनाया जाएगा, जनपद में कुल 120 टीमें बनाई गई, तथा 24 सुपरवाइजर बनाए गए हैं, अभियान के दौरान टीमें घर घर जाकर सर्वे करेंगी,कि घर में किसी व्यक्ति को टी0बी0 रोग के लक्षण जैसे दो सप्ताह से अधिक खांसी, वजन कम होना, बुखार आना, बलगम के साथ खून आना, भूख न लगना, यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति पाया जाता है तो व्यक्ति की क्षय रोग की जांच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर कराई जाएगी,तथा धनात्मक आने पर उसका निशुल्क उपचार किया जायेगा। इसके अलावा इलाज़ के दौरान डी0बी0टी0 के माध्यम से 500/रू प्रतिमाह इलाज़ समाप्त होने तक दिये जायेंगे।