पुतिन की धमकी को हल्के में न लें:ईयू

विश्व

पुतिन की धमकी को हल्के में न लें:ईयू

By

September 24, 2022

लंदन। यूरोपियन यूनियन के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा है कि यूक्रेन- रूस युद्ध अब एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। इस युद्ध में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर रूसी राष्ट्रपति बलदिमिर पुतिन की धमकी को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। बीबीसी ने यह जानकारी दी। श्री बोरेल ने कहा “ निश्चित रूप से यह एक खतरनाक क्षण है क्योंकि रूसी सेना को यूक्रेनी सेना ने पीछे धकेल दिया है और ऐसे में रूसी राष्ट्रपति की परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर धमकी दी गयी है , जो बहुत बुरा है”

यह भी देखें : भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षा चिंताओं से ब्रिटेन को कराया अवगत

ईयू के अधिकारी के हवाले से बीबीसी ने बताया कि युद्धक्षेत्र में पुतिन को जबरदस्त झटका लगा है । श्री बोरेल ने कहा कि देश के नाम एक दुर्लभ संदेश में इसी सप्ताह रूसी राष्ट्रपति ने कहा “ उनके देश के पास विनाश के विभिन्न हथियार हैं और हम सभी उपस्थित विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं।” श्री बोरेल ने कहा “ जब लोग यह कहते हैं कि यह मज़ाक नहीं है तो आपको उन्हें गंभीरता से लेना होगा।”

यह भी देखें : चीन: 10 मिनट में वायरस की पहचान करने वाला फेस मास्क बनाया