Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया हर अवसर पर करें पौधे का दान – नेहा कुशवाहा

हर अवसर पर करें पौधे का दान – नेहा कुशवाहा

by Tejas Khabar
हर अवसर पर करें पौधे का दान - नेहा कुशवाहा

वर वधु समेत 100 बारातियों को भेंट किए फलदार पौधे

दिबियापुर। राजशाह कर्मयोगी इण्टर कालेज नगला हरी सिंह की मडैंयां के प्रधानाचार्य ऋषि प्रजापति ने रविवार को विद्यालय में आयोजित अपनी बहन शोभा की शादी में वर-वधू समेत सभी एक सैकड़ा बारातियों को प्रकृति प्रेमी नेहा कुशवाहा ने एक एक पौधा भेंट किया तथा सभी से हर प्रकार के अवसर पर पौधा दान कर प्रकृति संरक्षण में योगदान करने की अपील की। गांव तैयापुर निवासी बलराम सिंह प्रजापति की सुपुत्री शोभा और रामगढ़ सरैया निवासी रामराज प्रजापति के सुपुत्र रोहित का शादी समारोह हरी सिंह की मडैयां स्थित राजशाह कर्मयोगी इण्टर कालेज में आयोजित हो रहा था।

यह भी देखें : इटावा लायन सफारी में ‘केसरी’ की हालत नाजुक

जयमाला के दौरान वर वधु को आशीर्वाद देने की प्रक्रिया चल रही थी, उसी दौरान राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता नेहा कुशवाहा और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनीष कुमार ने सबसे पहले वर वधु को आम और जामुन का एक-एक पौधा भेंट किया तत्पश्चात पौधा लेने और उसको लगाने के इच्छुक 98 बारातियों को आम, अमरूद, जामुन, कटहल, अंजीर, शहतूत, संतरा, बेल, नींबू, करौंदा आदि में से बारातियों की इच्छानुसार एक-एक पौधा भेंट किया।

यह भी देखें : योगी की अध्यक्षता में हुई बारह पंथ योगी महासभा की बैठक

प्रधानाचार्य ऋषि प्रजापति ने सभी उपस्थित जनों से शादी विवाह में दहेज स्वरूप पौधों के दान के चलन को बढ़ावा देने की अपील की।
अब तक 3235 पौधों के रोपण व दान से राष्ट्रीय स्तर की पहचान बना चुकी नेहा कुशवाहा ने सभी से अपील की है कि शादी विवाह में जल की बर्बादी, खाना की बर्बादी और पैसे की बर्बादी को रोकने का प्रयास करें और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सदैव जागरूक रहें।
इस अवसर पर अखिलेश यादव, प्रियंका यादव, अंकित प्रजापति, मोनू यादव, नवीन निराला, पवनेश यादव, विमल कुमार, ज्ञान दीप, अक्षय यादव आदि ने सहयोग किया।

You may also like

Leave a Comment