Home » चिकित्सक की बेटी रुचि सिंह की सोशल मीडिया में धूम,फिल्मों में काम करना चाहती है

चिकित्सक की बेटी रुचि सिंह की सोशल मीडिया में धूम,फिल्मों में काम करना चाहती है

by
चिकित्सक की बेटी रुचि सिंह की सोशल मीडिया में धूम,फिल्मों में काम करना चाहती है

चिकित्सक की बेटी रुचि सिंह की सोशल मीडिया में धूम,फिल्मों में काम करना चाहती है

इटावा। शिकोहाबाद के निवासी इटावा के जसवंतनगर में तैनात रहे पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवन सिंह की बेटी रुचि सिंह इंस्टाग्राम पर धूम मचा रही हैं। साल भर में उनके साढ़े नौ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं। उनकी तमन्ना अब फिल्मी दुनियां में काम करने की है। यहां जसवंतनगर में छिमारा रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में आईं रुचि सिंह ने बताया कि यहां की मिट्टी से उनका गहरा नाता है उनकी ननिहाल यहां हरकूपुर गांव में है। पिता डॉ. जीवन सिंह ने करीब 10 वर्षों तक जसवंतनगर में पशु चिकित्सा अधिकारी के रूप में सेवाएं दी हैं उनकी प्राथमिक शिक्षा भी यहीं हुई थी। इंटरमीडिएट के बाद वह इलाहाबाद कोचिंग करने गईं बाद में वेटरनरी फार्मेसी का डिप्लोमा किया और फिर बीएससी एमएससी के बाद बी.एड की आखिरी साल है।

यह भी देखें : जलधारा कार्यक्रम में उमड़ा जैन समाज

वह बताती हैं कि कोरोना के दौर से लोग जब उबर रहे थे उसी दौरान उन्होंने कुछ वीडियो बनाए जिनमें एक इमरान हाशमी के डायलॉग वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था फिर तो रुचि सिंह को लगा कि वह अब और वीडियो बनाएं हालांकि उनके पिता को यह सब पसंद नहीं है किंतु मां उन्हें पूरा सपोर्ट करती हैं। इंस्ट्रग्राम स्टार रुचि सिंह का कहना है कि उनके नौ लाख उनसठ हजार से ज्यादा फॉलोअर हो चुके हैं। उन्हें अभी इंस्टाग्राम पर जिस तरह लोगों का प्यार व सपोर्ट मिल रहा है वह वीडियो बनाना जारी रखेंगीं। यदि उन्हें मौका मिला तो वह सीरियल व फिल्मों में भी काम करेंगीं।

यह भी देखें : यूपी की पहचान दंगा प्रदेश की थी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News