Tejas khabar

बच्चों की शिक्षा में कोई कोताही न बरतें: लाखन सिंह

स्वेटर पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

फफूंद। विकास खण्ड भाग्यनगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर मे निशुल्क स्वेटर वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बच्चों को स्वेटर देकर मन लगाकर पढ़ाई करने का संन्देश दिया । उन्होंने विद्यालय परिसर को हरा भरा व साफ सफाई देखकर शिक्षकों की सराहना की। शिक्षकों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सोमवार को विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत कोठीपुर स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में निः शुल्क स्वेटर वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बच्चों को स्वेटर वितरण करते हुए कहा कि शिक्षकों को बच्चों की शिक्षा में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए इन बच्चों की नीव मजबूत होगी तो आगे चल कर वह अपना भविष्य तय करेंगे और नई शिक्षा नीति से बच्चे प्रगति के पथ पऱ अग्रसर होंगे।

यह भी देखें…सपा प्रमुख अखिलेश की गिरफ्तारी पर सपाइयों में उबाल जिलाध्यक्ष राजवीर सहित सैकड़ो ने दी गिरफ्तारी

उन्होंने कहा कि अभिभावकों को विद्यालय आकर देखना चाहिए कि हमारे बच्चे को क्या पढ़ाया जा रहा है । उन्होंने प्रदेश सरकार की अनेक महात्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार ने महिला शक्तीकरण अभियान चलाया है तो वहीं किसानों की आय दुगनी करने के लिए वैज्ञानिक तकनीक का सुझाव दिया है । इसके आलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दना राम , इकवाल यादव,जिला समन्वयक कप्तान सिंह यादव,खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाघ्यक्ष अखिलेश चन्द यादव,भाजपा नेता प्रेम कुमार गुप्ता, प्रधान प्रदीप कुमार आदि ने नौनिहाल बच्चों की शिक्षा को लेकर अपने विचार व्यक्त किये । प्राथमिक विद्यालय के 81 बच्चों को तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के 68 बच्चों को स्वेटर वितरण किये गये ।

यह भी देखें…कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे अखिलेश यादव को हिरासत में लिया गया..

इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुनील यादव,राकेश कुमार, शिक्षक शिव प्रसाद वर्मा,राजभाई यादव,राम मोहन, मान सिंह राजपूत,पहलाद सविता, शिक्षिका किरण भिश्रा, वन्दना पोरवाल,दीक्षा पोरवाल आदि मौजूद रहीं ।

Exit mobile version